November 25, 2024

सभी समाज की उन्नति करने का बीड़ा उठाया है सीएम भूपेश बघेल ने : रामशरण

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभाली है, तब से वे सभी समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी वर्गों की उन्नति करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से सभी समाज के लिए सामुदायिक भवन, बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए स्कूल भवन स्वीकृत करने के साथ ही छत्तीसगढ़ की धरोहरों को संजोने का काम सीएम कर रहे हैं।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 47 मोपका में आयोजित 3 करोड़ रुपए से बनने वाले डॉ. अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन के भूमिपूजन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया इस बात पर लगातार जोर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में जितने छोटे समाज के लोग हैं। आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनकी मदद किस तरह से की जाए। इसके कई माध्यम हैं। एक माध्यम सामुदायिक व मांगलिक भवन है, जिसके माध्यम से लोग मांगलिक के अलावा सांस्कृतिक, ख्ोलकूद आदि का आयोजन कर सकते हैं। महापौर श्री यादव ने कहा कि जब नगर निगम में ग्रामीण अंचल की 15 पंचायत, 2 नगर पंचायत और एक नगर पालिका का विलय हुआ है। यहां के विकास के लिए हमने नगर निगम की प्रथम बैठक में ही 104 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भ्ोजा था। इसमें से 15 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। सीएम श्री बघ्ोल के अलावा हमारी परिषद की भी सोच है कि गांवों को शहर बनाने की दिशा में काम करना है, क्योंकि नगर निगम सीमा में जो क्ष्ोत्र पहले से था, उसका विकास हो चुका है। इन क्ष्ोत्रों की बराबरी में लाने के लिए नए क्ष्ोत्रों का विकास करना जरूरी है। इसके लिए सबसे अधिक राशि की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर दौरे के समय मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल को 170 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया है। ये सारे प्रस्ताव ग्रामीण क्ष्ोत्रों के विकास से संबंधित हैं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य अजय यादव, प्रदेश कांग्रेस के अजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढेèवाल, सुरेश टंडन, पार्षद सांई भास्कर, श्यामजी भाई पटेल, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि लाला यादव आदि मौजूद रहे।
मोपका की मुख्य सड़क दूधिया रोशनी से जगमगाएगी
मेयर श्री यादव ने बताया कि मोपका बस्ती से लेकर चिल्हाटी मोड़ तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन को 1 करोड़ 9० लाख का प्रस्ताव भ्ोजा गया है। एनटीसीपी प्रबंधन ने सौर ऊर्जा में थोड़ी दिक्कत होने की बात कही है। इसलिए हमने रिवाइज प्रस्ताव 7० लाख रुपए का भ्ोजा है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मोपका का मुख्य मार्ग दूधिया रोशनी से जगमगाने लगेगा।
मांगलिक भवन के लिए 2.50 एकड़ जमीन आरक्षित, गार्डन भी बनेगा
जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल ने बताया कि मंत्री डॉ. डहरिया ने मोपका में डॉ. अंबेडकर धाम बसाने की घोषणा की है। इसके लिए करीब 15 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। इसमें से 2.50 एकड़ जमीन मांगलिक भवन के लिए है, जिसमें से 1750 वर्गमीटर में भव्य मांगलिक भवन बनाया जाएगा। चारों ओर बाउंड्रीवाल होगी। यहां पर गार्डन भी विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नरेंद्र मोदी की अर्थिक नीति अडानी और अम्बानी को केंद्र में रख कर बनाई जाती है : चंदन यादव
Next post पीएम आवास के सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला का निगम में किया गया आयोजन
error: Content is protected !!