January 15, 2025

छत्तीसगढ़ की धरोहरों को सहेजने के लिए सीएम  ने युवा शक्ति पर भरोसा दिखाया है: रामशरण

बिलासपुर.  मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल ने प्रदेश की युवा शक्ति पर बड़ा भरोसा दिखाया है। उन्होंने राजीव मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धरोहरों को सहेजने और भावी पीढ़ी को इससे अवगत कराने की जिम्मेदारी युवाओं को दी है। सीएम के भरोसे पर नि:संदेह युवा खरे उतर रहे हैं। आने वाले समय में इसका और बेहतर परिणाम सामने आएगा।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने राजीव युवा मितान क्लब द्बारा रविवार को वार्ड क्रमांक 43 में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक ख्ोल, कबड्डी, फुगड़ी, रंगोली, खो-खो आदि स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि लोगों को शिक्षा ग्रहण करने, स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने, कुपोषण को दूर करने, जल और पर्यावरण का संरक्षण करने, रोजगारमूलक योजनाओं से युवाओं को जोड़ने, संस्कृति और परंपरा का संरक्षण आदि कार्य से प्रदेश के विकास को नई गति देने का कार्य युवाओं को सौंपा है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिल रही है, जिससे वे इस कार्य के लिए दूसरे युवाओं को भी आसानी से जोड़ सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में हो रहे हैं, जिससे युवाओं में बड़ा उत्साह है। राजीव युवा मितान क्लब के मस्तूरी विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाया है और युवाओं को मितान क्लब के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य परदेशी राज, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष (मजदूर प्रकोष्ठ) वहीदा खान, महासचिव फरीदा बेगम, शहर कांग्रेस सचिव गुड्डू यादव, फिरतू यादव, राजीव मितान क्लब अध्यक्ष फिजा बानो, सचिव तिलक नेताम, सोनू चौहान, सपना राजपूत, करुणा बरगाह, अश्वनी गोयल, चंद्रकली साहू, रंजना प्रजापति, रशीदा बेगम, शबनम नाजिर, शांति यादव, सतरूपा यादव, पल्लवी तिवारी, आदित्य सोनू, गौरव यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मस्तूरी में खून से लथपथ युवक की मिली लाश, मचा हड़कंप 
Next post मोर आवास मूल अधिकार का नारा लेकर विधायक बांधी ने निकाली विशाल पदयात्रा
error: Content is protected !!