February 25, 2023
चक्रधरपुर मण्डल के पोसैता रेलवे स्टेशन में 3 जोड़ी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव की सुविधा
बिलासपुर ।रेलवे प्रशासन द्वारा विश्व कल्याण आश्रम पोसैता में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा वितरण शिविर में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु चक्रधरपुर मण्डल के पोसैता रेलवे स्टेशन में दिनांक 25 फरवरी 2023 से 08 मार्च 2023 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली 03 जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है | दिनांक 25 फरवरी 2023 से 08 मार्च 2023 तक गाड़ी संख्या 13287/13277 दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग, साउथ विहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18030/18029 शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस का पोसैता रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी |