स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में छठवें दिन खेले गए दो मैच

बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है… आयोजन के छठवें दिन दो मैच सम्पन्न हुए पहले मैच में मुख्य अतिथि ईसाई लोक अदालत के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन जी रहे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस संपन्न कराया।
पहला मैच सीएसईबी इलेवन और एसीसी सन रियल स्टेट के बीच खेला गया एसीसी सन रियल स्टेट की टीम ने ने टॉस जीतकर बहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसीसी सन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाए इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज लक्की ने धुंआधार पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 72 रन बनाएं।सीएसईबी इलेवन की ओर से गेंदबाज सुधाकर ने  2 विकेट प्राप्त किए।दूसरी पारी में 133रनों का पीछा करने उतरी सीएसईबी इलेवन की टीम 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी।इनकी ओर से बल्लेबाज धीरज ने सर्वाधिक 29 रन बनाएं। इस प्रकार एसीसी सन रियल स्टेट ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया।एसीसी सन की ओर से गेंदबाज तिलेश ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए।एसीसी सन के बल्लेबाज लक्की को उनकी शानदार 76 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच पुलिस एमएनसीसी बिलासपुर और अमरकंटक इलेवन के बीच खेला गया। एमएनसीसी बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमएनसीसी बिलासपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 102 रन बनाए।इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज लक्की और कपिल अच्छी शुरुवात करते हुए क्रमशः 26 एवं 20 रन बनाएं। अमरकंटक इलेवन के गेंदबाज मोबिन और आयुष ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरकंटक इलेवन की टीम ने 8वें ओवर में 67 रन बनाकर आल आउट हो गई।इस्प्रकार एमएनसीसी बिलासपुर ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया।इनके ओर से बल्लेबाज जित्तू ने सर्वाधिक 16 रन बनाएं।एमएनसीसी बिलासपुर के गेंदबाज अमन अविनाश और शिवम ने 3-3 विकेट प्राप्त किए।एमएनसीसी बिलासपुर के गेंदबाज अविनाश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।द्वितीय मैच में स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुरेश सिंह गौतम एवं जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य भरत लोनिया मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया।
आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 11वा वर्ष है इस वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की 32 टीमों ने भाग लिया है इस वर्ष विजेता टीम को 4 लाख की इनामी राशि दी जाएगी प्रतिदिन खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!