मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीपेड पर जोरदार स्वागत
बिलासपुर. भूपेश बघेल के बसंत विहार स्थित एसईसीएल हेलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया गया। श्री बघेल यादव महासभा के सम्मेलन में शामिल होने आज एक दिवसीय प्रवास पर हेलीकॉप्टर से दोपहर बाद बिलासपुर पहुंचे। हेलीपेड पर नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, विधायक केशव चंद्रा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी एवं श्री विजय पाण्डेय सहित संभागायुक्त संजय अलंग, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, एसपी श्री संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं होली पर्व की बधाई दी।