May 10, 2024

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक : अंकित गौरहा

बिलासपुर. जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंगोई में 10 लाख रुपए के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया। इस सौगात के  लिए ग्रामवासियों ने सभापति गौरहा का अभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सभापति ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक है अगर उन्होंने पिछले 15 साल की सरकार में प्रदेश की जनता व किसानों को उनका हक और अधिकार दिया होता तो आज हमारा प्रदेश विकसित और पूर्ण रूप से समृद्ध होता। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के अधिकार और सम्मान का ध्यान रखते हुए प्रदेश में कार्य कर रही है चाहे व किसान भाई हो भूमिहीन मजदूर हो,मध्यम वर्गीय परिवार हो या छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने व परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास हो ।

पौंसरा गौठान व मुक्तिधाम के मार्ग को पुरा करने 200 मीटर और बनेगा सीसी रोड
सभापति ने आगे बताया कि कुछ विकास के बाधक तत्व यह चाहते ही नहीं कि क्षेत्र में विकास हो और स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा मिल सके इसलिए विकास में बाधा पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं परंतु उनको मैं यहां बताना चाहूंगा कि उनके इस प्रयास से विकास का रथ रुकेगा नहीं और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में लगातार विकास कार्य स्वीकृत होते रहेंगे और ग्राम वासियों को सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पौंसरा में मुक्तिधाम व गौठान पहुंच मार्ग जो कि अधूरा है उसको पूर्ण करने के लिए 200 मीटर सीसी रोड की स्वीकृति जल्द ही होगी। इस अवसर पर बैमा सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,नंगोई सरपंच प्रतिनिधि बुधनाथ पैगौर, धर्मेन्द्र शास्त्री,उमेश शास्त्री,सचिन धीवर जी, किसान साथी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सारधा में अयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा
Next post मिडिल स्कूल जूना बिलासपुर की छात्रा राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित
error: Content is protected !!