November 23, 2024

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

171 आवेदकों की हुई सुनवाई

बिलासपुर. कलेक्टर  सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी आवेदकों की मांगों और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर आवश्यक कार्यवाही की बात कही। जनदर्शन में आज कुल 171 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने विभिन्न गांव से आवास की मांग को लेकर आये लोगों से कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें परिवार की मूलभूत जानकारी के साथ-साथ आवास की जानकारी भी ली जा रही है। सर्वे के बाद जरूरतमंद लोगों को शासन द्वारा पक्का आवास दिया जाएगा। जनदर्शन में ग्राम-नवापारा निवासी दिव्यांग श्री नंदराम पटेल, ग्राम दर्रीपारा निवासी दिव्यांग श्री धनलाल बघेल एवं ग्राम अमेरी निवासी पूनम वस्त्रकार ने इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसायकिल की मांग की। इन तीनों आवेदन को टीएल में लेते हुए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिलासपुर निवासी श्रीमती रूबी नामदेव ने 04 वर्षीय बच्चे के निःशुल्क शिक्षा हेतु स्कूल में दाखिला के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसे टीएल में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम बिजौर निवासी श्री बिजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने 03 वर्षीय दिव्यांग पुत्र के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ग्राम पंचायत महमंद के निवासियों ने सड़क निर्माण के लिए आवेदन देते हुए बताया कि शांति विहार में सड़क नहीं होने के कारण वहां के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना भी होता रहता है। कलेक्टर ने सड़क निर्माण के लिए सीईओ जनपद बिल्हा को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत भैसाझार के सरपंच ने ग्राम बधालीखुर्द के प्राथमिक शाला डबरी पारा के छत जर्जर होने की जानकारी देते हुए मरम्मत कराने की मांग की। कलेक्टर ने इसे टीएल में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को मरम्मत के लिए निर्देशित किया। ग्राम बीजा के ग्रामीणों ने गांव के कोटवार की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोटा क्षेत्र गांवों में खुलेआम संचालित हो रहा है नशे का कारोबार
Next post मुख्य न्यायाधीश 12 अप्रैल को करेंगे लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालयों का शुभारंभ
error: Content is protected !!