May 4, 2024

एक करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 17 में सड़क का होगा डामरीकरण, मेयर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. वार्ड नंबर 17 नेहरु नगर के महामाया विहार में 1 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का डामरीकरण किया जाएगा जिसमा गुरुवार को महापौर रामशरण यादव और वार्ड पार्षद नम्रता भास्कर यादव ने भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड नंबर 22 डॉ. अंबेडकर नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेंद्र नगर में भवन निर्माण के लिए महापौर रामशरण यादव ने 5 लाख का अनुदान दिया है। गुरुवार को सुबह राजेंद्र नगर शाला भवन में कक्षा भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन शाला विकास समिति के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं इंजीनियरों सहित समस्त जनों के बीच किया गया इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष आर एस यादव,राजकुमार तिवारी, पार्षद संगीता राजकुमार तिवारी, अमर बजाज, गणेश सोनवानी, ठेकेदार अभिषेक सिह ठाकुर, सहायक अभियंता संदीप श्रीवास्तव, उप अभियंता वर्षा साहू, सतीश सिह ठाकुर, चांदनी भाईजान, शाला के प्राचार्य डॉ मोहनलाल पटेल, विक्रम निर्मलकर, सुषमा सिह, शरद वैष्णव,अश्वनी मिश्रा, रामसेवक कौशिक, विजय स्वर्णकार,गोविद वैष्णव, जे एल गुप्ता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वार्ड 24 और 62 में मेयर ने बांटा सूखा राशन
Next post Covid Vaccine : कोरोना वैक्सीन से क्या बदल जाएगा DNA? जानिए क्‍या कहते हैं Experts
error: Content is protected !!