जिला सूर्यवंशी समाज का शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
बिलासपुर. रविवार पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार में जिला सूर्यवंशी समाज का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग दस गांवों से आये समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष पर्यटन मंडल छ.ग. शासन), विशिष्ट अतिथि रामशरण यादव ( महापौर, नगर पालिक निगम बिलासपुर छ.ग.), नंदकिशोर डहरिया (जिला अध्यक्ष, जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर छ.ग.) शेख नजीरुद्दीन (सभापति, नगर पालिक निगम बिलासपुर छ.ग.), अध्यक्षता रहस लाल सूर्यवंशी (संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज शहर बिलासपुर छ.ग.) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुशील सूर्यवंशी (परिक्षेत्र अध्यक्ष छतौना सूर्यवंशी समाज बिलासपुर छ.ग.) रामरतन आरद्वाज (परिक्षेत्र अध्यक्ष रतनपुर सूर्यवंशी समाज बिलासपुर छ.ग.) द्वारिका प्रसाद खरे (परिक्षेत्र अध्यक्ष सीपत सूर्यवंशी समाज बिलासपुर छ.ग.) माननीय श्री प्रदीप राजगीर जी (वरिष्ठ अधिवक्ता छ.ग. उच्च न्यायालय ) काशी रात्रे (एल्डरमेन / सरंक्षक : सूर्यवंशी समाज शहर बिलासपुर)। सेवकराम सर्वे (सरंक्षक सूर्यवंशी समाज शहर बिलासपुर) त्रिलोकी नाथ खरे (मुनी) (अध्यक्ष: सूर्यवंशी समाज शहर बिलासपुर)। पंचराम सूर्यवंशी (सदस्य, श्रम विभाग / पूर्व पार्षद बिलासपुर छ.ग.). माननीय सुश्री नंदिनी दर्वे ने शपथ ग्रहण समारोह में आये तिथियों का स्वागत किया और प्रतिभा सम्मान से समाज के लोगों को सम्मानित किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम की जानकारी समाज के युवा अजय सूर्यवंशी ने दी है।