May 28, 2023
नि:शक्तों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर – वीरांगना
बिलासपुर . भारत विकास परिषद बिलासपुर की वीरांगना इकाई द्वारा आज कुष्ठ विहार, न्यू लोको कॉलोनी बिलासपुर में सुविधा विहीन, निशक्तो को बाल्टी ,मग , टोंटी वाले मटके, फल और बिस्कुट बांटे गए। उनसे बातचीत करने पर पता चला कि वह कुष्ठ रोग से ग्रसित होने के बाद भी अपनी जीविका चला लेते हैं और आत्म विश्वासी भी हैं। वीरांगना इकाई बिलासपुर की बहनों द्वारा दी गई सहायता से वे अभिभूत थे शाखा अध्यक्षा निवेदिता शोम द्वारा उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी जानकारियां दी गई। उन्हें आश्वासन दिया गया कि वीरांगना द्वारा बरसात के पहले ही उनकी टूटी छतों का मरम्मत कर दिया जाएगा ताकि बारिश में उन्हें राहत मिले। उन्हें संस्था द्वारा उनके मंदिर और घरों के लिए सीएफएल बल्ब भी प्रदान किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव – रीता मौर्य, अंजना दत्ता, लक्ष्मी शिवारे, डॉ रंजना चतुर्वेदी, संगीता भदौरिया, वर्षा शुक्ला, स्वाति वर्मा, तपोषी सरकार, जागृति सिंह,कुसुम पांडे, पूर्णिमा मिश्रा, अर्चना खरे वीरांगना बहनों का अप्रतिम सहयोग रहा इसके साथ ही साथ ज्योति सिंह, अंजू राव, मोनालिसा संत ने भी इस पवित्र कार्य में सहयोग देकर वीरांगना बिलासपुर को सार्थक किया।