May 3, 2024

AU में कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गयाl जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं एवं कर्मचारियों ने प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगवाया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के  कुलपति आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  गौरव साहू ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया। IQAC समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमोना भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु स्वयं वैक्सीनेशन कराये तथा अन्य को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित करें। उक्त वैक्सीनेशन कैम्प में विश्वविद्यालय के लगभग 73 कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सुवासरा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा
Next post सेवा एक नई पहल के द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरण किए गए
error: Content is protected !!