June 5, 2023
होटल मैनेजमेंट और आतिथ्य सत्कार विभाग में हुआ निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य सत्कार विभाग में निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निबंध लेखन का विषय इस बार के अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के थीम “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन ” पर आधारित था। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी विभागाध्यक्ष (सहायक प्राध्यापक) डॉ. सौमित्र तिवारी द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता के दौरान जोजी जोस ( अतिथि व्याख्याता), दिव्यानी सोनी( अतिथि व्याख्याता) आयुष चंद्र दुबे( अतिथि व्याख्याता) और जसमीत कौर वालिया( अतिथि व्याख्याता) मौजूद रहे। निबंध प्रतियोगिता के प्रथम ,द्वितीय तृतीय विजेता क्रमशः शिवांगी गुप्ता , पंकज कुमार गोड़ एवम् आशीष चंद्रवंशी रहे ।
एवं क्विज प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता क्रमशः निखिल कुमार भगत, पंकज कुमार गोंड, निशू मिश्रा।