February 8, 2025

निगम कमिश्नर ने विकास भवन में मारा छापा,समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 9 कर्मियों को नोटिस

बिलासपुर. सुबह के साढ़े दस बजे विकास भवन में उस वक्त हडकंप मच गया जब निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण कर रहें थे। सभी शासकीय कर्मचारियों को शासन के निर्देश अनुसार सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश है,उसके बावजूद कई अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय उपस्थित नहीं हो रहें हैं। आज सुबह निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने विकास भवन के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 11 बजे तक भी नौ कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए थे। जिन्हें नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर जवाब देने कहा गया है। समय सीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल भराव से निपटने निगम द्वारा किया जा रहा है प्रयास
Next post रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य विंडो ट्रेलिंग एवं कुसमुंडा व दीपका कोल साईडिंग का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!