June 8, 2023
मोदी सरकार ने किसानों कि मेहनत का मजाक उड़ाया है- चंद्रशेखर शुक्ला
रायपुर. किसान नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि खरीफ (धान) के समर्थन मूल्य में मात्र 7 प्रतिशत की वृद्धि किसानों की मेहनत का मजाक उड़ाया गया था। पूर्व में कहा कि 2022 तक फसलों कि किमतों में दोगुनी, किसानों कि आय दुगुनी करने कि बाते मोदी सरकार द्वारा होती थी किंतु वर्तमान में धान एवं खरीफ के उत्पादों में वृद्धि अपर्याप्त एवं किसानों कि मेहनत का मजाक उड़ाया गया है।
भाजपा सरकार को किसानों कि सेवा, भूमि की सेवा सीखना है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिक्षा लो तथा स्वामीनाथ आयोग के अनुरूप समर्थन मूल्य में वृद्धि करो।