November 26, 2024

अगले 25 वर्षों के लिए ये है डीयू DU दिल्ली विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक प्लान – कुलपति प्रो. योगेश सिंह

दिल्ली/अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट. अगले 25 वर्षों के लिए ये है डीयू का स्ट्रैटेजिक प्लान कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के स्ट्रैटेजिक प्लान को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि भारत सरकार के स्ट्रैटेजिक प्लान को ध्यान में रखते हुए डीयू ने भी अपना स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार किया है कि अगले 25 वर्षों में हमें क्या करना है। इसके लिए देश को कैसे वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर, इतिहासकार और नागरिक चाहिये होंगे और उसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की क्या भूमिका हो सकती है। इस सबको ध्यान में रखते हुए यह स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रैटेजिक प्लान एक व्यवस्थित प्रक्रिया है, जो मिशन-क्रिटिकल कार्य के लिए आवश्यक प्राथमिकताओं के प्रति प्रतिबद्धता बनाती है। इससे यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है कि विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण, टिकाऊ और जवाबदेह बना रहे। विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक विजन का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक लाभ प्रदान करने वाले एक प्रमुख बहु-विषयक गहन अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करना है। उत्कृष्टता, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना इसके मूल में होगी। ब्रांडिंग, संसाधन निर्माण, परोपकार और वैश्वीकरण के मुख्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और छात्रों का अनुभव, अनुसंधान, विश्वविद्यालय समुदाय, परिसरों और स्थानीय समुदाय के बीच कनेक्ट, अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों और उद्योग के साथ सहयोग तथा वैश्विक प्रभाव जैसे छह लक्ष्यों के माध्यम से डीयू 2047 की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि अगले 20 वर्षों में हमें दुनिया के 100 टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल होना है। उन्होने बताया कि यह विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक प्लान है। इसके स्वीकृत होने के पश्चात सभी कॉलेज और विभाग भी इसके आधार पर अपने अपने स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बालिका को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
Next post दिखावे के सम्मेलनों में झूठी घोषणाओ में व्यस्त है भूपेश सरकार-अमर
error: Content is protected !!