
अगले 25 वर्षों के लिए ये है डीयू DU दिल्ली विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक प्लान – कुलपति प्रो. योगेश सिंह
Read Time:3 Minute, 1 Second
दिल्ली/अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट. अगले 25 वर्षों के लिए ये है डीयू का स्ट्रैटेजिक प्लान कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के स्ट्रैटेजिक प्लान को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि भारत सरकार के स्ट्रैटेजिक प्लान को ध्यान में रखते हुए डीयू ने भी अपना स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार किया है कि अगले 25 वर्षों में हमें क्या करना है। इसके लिए देश को कैसे वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर, इतिहासकार और नागरिक चाहिये होंगे और उसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की क्या भूमिका हो सकती है। इस सबको ध्यान में रखते हुए यह स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रैटेजिक प्लान एक व्यवस्थित प्रक्रिया है, जो मिशन-क्रिटिकल कार्य के लिए आवश्यक प्राथमिकताओं के प्रति प्रतिबद्धता बनाती है। इससे यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है कि विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण, टिकाऊ और जवाबदेह बना रहे। विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक विजन का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक लाभ प्रदान करने वाले एक प्रमुख बहु-विषयक गहन अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करना है। उत्कृष्टता, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना इसके मूल में होगी। ब्रांडिंग, संसाधन निर्माण, परोपकार और वैश्वीकरण के मुख्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और छात्रों का अनुभव, अनुसंधान, विश्वविद्यालय समुदाय, परिसरों और स्थानीय समुदाय के बीच कनेक्ट, अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों और उद्योग के साथ सहयोग तथा वैश्विक प्रभाव जैसे छह लक्ष्यों के माध्यम से डीयू 2047 की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि अगले 20 वर्षों में हमें दुनिया के 100 टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल होना है। उन्होने बताया कि यह विश्वविद्यालय का स्ट्रैटेजिक प्लान है। इसके स्वीकृत होने के पश्चात सभी कॉलेज और विभाग भी इसके आधार पर अपने अपने स्ट्रैटेजिक प्लान तैयार करेंगे।
More Stories
मणिपुर में फिर भड़की चिंगारी, पहली अक्तूबर तक इंटरनेट बंद
नयी दिल्ली . मणिपुर के अनेक इलाकों में फिर हिंसा की चिंगारी सुलग रही है। उधर, राज्य की राजधानी इंफाल...
हरियाणा-पंजाब सहित 7 राज्यों में एनआईए के छापे
चंडीगढ़. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के गठजोड़ के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए बुधवार को...
1200 करोड़ से ज्यादा का जीएसटी नोटिस, ड्रीम11 पहुंची हाईकोर्ट
नयी दिल्ली. मोबाइल ऐप आधारित खेल मंच ‘ड्रीम11’ ने जीएसटी नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है। इस...
हथियार तस्करी में आतंकी और उसके 8 सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग अभियानों में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और सीमा पार...
मुकेश अंबानी के बच्चे नहीं लेंगे कोई वेतन
नयी दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक बनाए गए अंबानी परिवार के तीनों उत्तराधिकारी कोई वेतन नहीं लेंगे और उन्हें...
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
Average Rating