June 10, 2023
अनियंत्रित कार खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर
बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर मार्ग में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई गई। इस हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत हो गई है। घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नी को उपचार के लिए रायपुर दाखिल कराया गया है। घटना 10 जून दोपहर की है। जिला आबकारी विभाग में कार्यरत विष्णु साहू आयु 31 वर्ष अपनी स्वीट कार क्रमांक सी जी 04 / 5421 में पत्नी भूपिका साहू के साथ रायपुर जा रहे थे। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खंभे से जा भिड़ी इस हादसे में पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सरगांव हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है जहां चिकित्सकों ने विष्णु साहू को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर अवस्था में भूपिका साहू को रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गई है।