November 23, 2024

काम में देरी,अरपा प्रोजेक्ट और जतिया तालाब के ठेका कंपनी को नोटिस 

स्मार्ट सिटी परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का कमिश्नर का निरीक्षण 

पत्रकार कालोनी नुक्कड़ में कचरा,रामकी को नोटिस

जतिया तालाब,भारतीय नगर तालाब 30 जून तक पूरा करने के निर्देश 

बिलासपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर निगम कमिश्नर एवं एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान अरपा उत्थान और तट संवर्धन कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए एमडी दुदावत ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जतिया तालाब पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्य में भी देरी पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है और 30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं करने पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश एमडी ने दिए है। जतिया तालाब पहुंच मार्ग में पत्रकार कालोनी के नुक्कड़ में कचरे का ढेर था,जिसे देखने के बाद एमडी श्री कुणाल दुदावत ने कचरा कलेक्शन का काम करने वाले रामकी कंपनी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
    आज सुबह 10 बजे निगम कमिश्नर एवं एमडी कुणाल दुदावत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जारी निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने निकलें। इस दौरान सबसे पहले मिनोची कालोनी के पास महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक अतिक्रमण को हटाकर बनाई जा रही नई सड़क के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एमडी श्री दुदावत ने ठेकेदार को समतलीकरण का कार्य तेजी गति से करने के निर्देश देते हुए कहा की सड़क और नाली का काम एक साथ करें,इसके अलावा स्थल पर बिजली के पोल और वायर को शिफ्ट करने के लिए सीएसईबी से समन्वय बनाकर जल्द शिफ्ट करें,नई सड़क 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोनी स्थित निर्माणाधीन 6 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का भी जायजा लिया। एमडी श्री दुदावत ने 30 जुलाई तक एसटीपी को पूरा करने के निर्देश दिए है। कोनी में ही स्मार्ट सिटी द्वारा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है,कार्य की धीमी गति पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गति बढ़ाने के निर्देश दिए। भारतीय नगर तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण पर है,जिसे 30 जून तक पूरा कर हैंडओवर के निर्देश दिए गए। अरपा उत्थान और तट संवर्धन के कार्य की गति को बढ़ाने और टो वाल पर पीचिंग कार्य को शुरू करने को कहा गया है।
तिफरा से पेण्ड्रीडीह तक स्ट्रीट लाइट 20 जून तक
 नगर निगम द्वारा रायपुर रोड में तिफरा फ्लाईओवर ब्रिज से पेण्ड्रीडीह मोड़ तक 11 कि.मी.सड़क में कुल 357 नग विद्युत पोल एवं 768 नग एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है,जिसे देखने पहुंचे निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
Next post मुंगेली के कोरग्रुप की संयुक्त बैठक सम्पन्न
error: Content is protected !!