मोदी की सभा में जा बस हाइवा से टकराई, तीन की मौत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस आज सुबह रतनपुर-बेलतरा मुख्य मार्ग में हादसे का शिकार हो गया। हाइवा वाहन से टकरा जाने के कारण बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 4 लोग सवार से बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। घटना में सूरजपुर निवासी सजन पिता सोहन सिंह, सुखदेव पिता सोनसाय और वाहन चालक अकरम खान की मौत हुई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना इस दुखद संवेदना प्रकट करते हुए जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा राशि प्रदान की जा जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!