नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और भाजपा के नेता प्रेस वार्ता लेकर झूठ को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए है : प्रमोद नायक
बिलासपुर. ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आसन विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक मर्यादाओ को भूलकर केवल सत्ता पाने के लिए प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे भाजपा नेता बड़ी आसानी से झूठ बोल रहे है ,उसी व्यवहार को आगे बढाते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और भाजपा के नेता प्रेस वार्ता लेकर झूठ को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए है ,
नेता प्रतिपक्ष माननीय नारायण चंदेल और छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रेस के सामने बयान दिया है और केंद्र सरकार की वाहवाही करने की नरेंद्र मोदी की चापलूसी करने का जो काम कर रहे हैं उसको छत्तीसगढ़ के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे ,आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को 75 सीट पार के साथ जवाब देगी ।।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहां है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार धान की खरीदी जो करती है उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने जो बयान जारी किया है वह पूर्णता गलत और भ्रामक है । छत्तीसगढ़ के भोले-भाले किसान और आम जनता को गुमराह करने के लिए यह बयान दे रहे हैं जिससे उनको विधानसभा चुनाव में लाभ मिले ,2014 की घोषणा पत्र में भाजपा ने 2100 समर्थन मूल्य और 300 बोनस देने की बात की पर चुनाव जीतने के बाद भूल गई ,2018 के चुनाव जीतने के बाद भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बनते 25 सौ समर्थन मूल्य और ऋण माफी की घोषणा इसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि जो भी केंद्र की निर्धारित समर्थन मूल्य से ज्यादा में खरीदी करेगा , तो केंद्रीय पूल में चावल नही लेंगे ,तब मुख्यमंत्री जी राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से अन्तर् राशि को दिए , तब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता मौन धारण किये हुए थे । नायक ने कहा जो केंद्र सरकार किसानों की जमीन उद्योगपति दोस्त को देने के लिए तीन काला कानून ला सकती है वह किसान हितैषी कैसे होगी ? नायक ने कहा एक जिम्मेदार सम्मानित व्यक्ति को इस तरह का बयान देना कतई शोभा नहीं देता छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष 2022 /23 में 107 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी किसानों से की है उसके एवज में सेंट्रल पुल में सिर्फ 36.12 लाख मीट्रिक टन चावल ही गया है ।।
और माननीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह छत्तीसगढ़ के 80% धान की खरीदी का पैसा केंद्र सरकार से देते हैं ।जो सरासर झूठ और गुमराह करने वाला बयान है ।
मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से यह जानना चाहता हूं कि केंद्र सरकार केंद्रीय पूलमे मात्र 36.12 % धान लिया है ,वह कुल खरीदी का 80% कैसे हुआ । इस तरह का सफेद झूठ बोलकर भारतीय जनता पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ के भोले-भाले किसानों को बरगला रही है लेकिन कांग्रेस की सरकार माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार काम करते आ रही है और आने वाले समय में 15 क्विंटल प्रति एकड़ के बजाय 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी की घोषणा 2800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी ।भारतीय जनता पार्टी तिलमिला गई है उनको समझ में नहीं आ रहा है कि इसका जवाब अब हम कैसे दें उनके बस की बात नहीं है क्योंकि उन लोगों ने छत्तीसगढ़ भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया है ।