कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने मनाई पं. चंद्रशेखर आजाद की जयंती
बिलासपुर. समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा क्राँतिवीर पँ. चन्द्रशेखर आजाद की 117 वीँ जयँती पर रविवार दिनांक 23 /07/2023 को प्रतिवर्षानुसार उनकी जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। मँच के प्रदेश सँगठन सचिव सुदेश दुबे साथी एवँ प्रदेश साँस्कृतिक सचिव सँजय तिवारी ने सँयुक्त प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि यह प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी (1) माध्यामिक स्तर जिसमें कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र/ छात्राएँ भाग ले सकेंगे। (2) उच्च स्तर जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र/ छात्राएं शामिल होँगे । निबंध प्रतियोगिता में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र/छात्राएं शामिल होगेँ । क्राँतिवीर पँ. चन्द्रशेखर आजाद की 117 वीँ जयँती पर यह निबंध प्रतियोगिता मँच के प्रदेश कार्यालय बिलासपुर प्रकाशन परिसर मध्यनगरीय चौक आजाद नगर रोड पर प्रात. 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गयीं है ।