July 28, 2023
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बिहान समूह से जुड़ी महिला के परिवार को मिला लाभ
बिलासपुर . जनपद पंचायत बिल्हा बिलासपुर बिहान योजना अंतर्गत गठित प्रेरणादायनी आजीविका संकुल संगठन भैंसबोड़ के ग्राम पंचायत मोहदा में रहने वाली गायत्री बाई साथी महिला स्व सहायता समूह की सदस्य थी। गायत्री बाई का बीमा सखी के द्वारा 28 मई 2021को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा करवाया गया था। पिछले वर्ष 18मार्च 2022 को गायत्री बाई की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी । इसके पश्चात नॉमिनी पति नंदकुमार के द्वारा 20सितम्बर 2022 को दावा पेश किया गया था। आज इंडियन ओवरसिज बैंक शाखा हिर्री के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार के द्वारा बिल्हा BPM नंदकिशोर सिंह, क्लस्टर PRP सावित्री दास, बीमा सखी संतोषी शास्त्री की उपस्थिति में नॉमिनी नंदकुमार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY ) की राशि 2लाख रूपये प्रदान की गई है।
|