November 21, 2024

वार्ड नंबर 14 उसलापुर के कालोनियों में जाम हो रहा बारिश का पानी, जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा नगर निगम

विलासपुर.  नगर निगम विलासपुर के वार्ड नंबर 14 मे उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने, महर्षि स्कूल रोड मे “सर्व मंगला बिहार कॉलोनी”स्थित है, साईं प्रभा अपार्टमेंट भी इसी कोलोनी के अंतर्गत आता है । इस कॉलोनी मे 22,23 स्वतंत्र मकान तथा साई प्रभा अपार्टमेंट के 48 फ्लैट मिलाकर लगभग 250 लोग निवास रत हैं । कॉलोनी से बाहर पानी के निकासी की कोई स्थाई व्यवस्था न होने से कॉलोनी का प्रस्तावित गार्डन पूरी तरह से कीचड़ से भरा गंदा तालाब बन चुका है, कई तरह के कीड़े _मकोड़े, जहरीले सांप, बिच्छू लगातार निकलते रहते हैं ।
   कॉलोनी वासियों के लगातार अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा, परन्तु आधे निर्माण के बाद कार्य स्थगित कर दिया गया है, इस कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
         पता चला है कि आगे की जमीन संभवतः वशीर खान वगैरह की है, उन्होंने आगे नाली निर्माण में आपत्ति की है इस कारण काम पूरा नहीं हो पाया है।
       कॉलोनी निवासी प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जिस तरह कॉलोनाइजर,जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास करके लगभग तीन सौ फीट से ज्यादा प्राइवेट जमीन को अधिग्रहित कर नाली का निर्माण कार्य किया गया है, उसी तरह आगे  के लिए भी प्रयास करके अधूरे कार्य को पूरा करवाया जाए। इस विषय का आवेदन कॉलोनी निवासियों द्वारा प्रशासन को दिया गया है, परंतु अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
            अभी इस वर्ष की यह दूसरी वारिस ही है और अभी ही पानी पूरे सड़क में भर गया है, अगर एक वारिस और हो जाती है तो फिर घरों में पानी घुस जायेगा तथा पिछले वर्षो जैसे ही नाव चलाने या पलायन करने की नौबत आ सकती है।
      अस्तु कॉलोनी वासी प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि, JCB या मजदूरों के द्वारा लगभग 150 फुट की कच्ची नाली का ही निर्माण तत्काल में करवा दिया जाय, ताकि कुछ तो राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चंद्रपुरिहा कसौधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल ने किया सुहागिन पूजा का आयोजन
Next post चंचल सलूजा को मिला रोटरी रत्न सम्मान
error: Content is protected !!