May 11, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

जिले में लक्ष्य का 110 प्रतिशत रासायनिक खाद का भण्डारण, 33 हजार क्विंटल से अधिक खरीफ बीज वितरित : जिले में खरीफ फसल के लिए अब तक लक्ष्य का 110 प्रतिशत रासायनिक खाद भण्डारण और 44 प्रतिशत का वितरण तथा 33 हजार क्विंटल से अधिक खरीफ बीजों का वितरण किसानों को किया जा चुका है। उप संचालक कृषि विभाग बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ 2021 के लिए जिले में यूरिया, डी.ए.पी., एम.ओ.पी., एस.एस.पी., एन.पी.के. व अन्य रसायनिक उर्वरको के 75 हजार 100 टन भण्डारण के लक्ष्य के विरूद्ध 82 हजार 848 टन खाद का भण्डारण कर लिया गया है। जिसमें से 36 हजार 460 टन का वितरण भी किया गया है। भण्डारित खाद सिंगल लाॅक केन्द्रों में 26 हजार 702 टन के विरूद्ध 22 हजार 2 सौ 23 टन का वितरण और निजी दुकानों में 51 हजार 642 टन के विरूद्ध 14 हजार 237 टन का वितरण किया जा चुका है। वितरित खाद में यूरिया 17 हजार 995 टन, डी.ए.पी. 6 हजार 163 टन, एम.ओ.पी. 1 हजार 814 टन एस.एस.पी. 7 हजार 160 टन और एन.पी.के. व अन्य खाद 3 हजार 327 टन वितरित किया गया है। जिले में खरीफ बीजों के वितरण का कार्य भी प्रगति पर है। जिले में 34 हजार 15 क्विंटल बीज की मांग इस वर्ष थी। जिसके विरूद्ध 37 हजार 56 क्विंटल बीज उपलब्ध है। समितियों में 22 हजार 538 क्विंटल तथा निजी क्षेत्रों में 10 हजार 212 क्विंटल इस तरह 34 हजार 133 क्विंटल बीज भण्डारित किया गया है। भण्डारित बीजों में से अनाज 3 हजार 24 क्विंटल, दलहन 379 क्विंटल, तिलहन 108 क्विंटल और अन्य फसल के बीज 1129 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है। खरीफ 2021 में अनाज फसल 135.800 हेक्टेर, दलहन 0.277 हेक्टर और तिलहन फसल 137.390 हेक्टर का क्षेत्राच्छादन हो गया है। इस तरह लक्ष्य के विरूद्ध 76.75 प्रतिशत क्षेत्राच्छादन किया जा चुका है। धान का अग्रिम नर्सरी 9785  हेक्टेयर में डाला गया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को  हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट में दिया जाएगा प्रशिक्षण : हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवकों एवं युवतियों को हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्र्रिशक्षण आवासीय है। छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जाॅब प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराई जाएगी। छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे पात्र युवक, युवतियां जो स्थायी जाति प्रमाण पत्र तथा जाति सत्यापन प्रमाण पत्र- धारक हों, जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हों, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी अन्य विषय में हायर सेकेण्डरी परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, हायर सेकेण्डरी स्तर में एक विषय अंग्रेजी हो जिसमें उत्तीर्ण हो, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तथा परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, इस प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में 10 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाॅक डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, छ.ग. को आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभाग की वेबसाइट पर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में अवलोकनार्थ उपलब्ध है।

बिलासपुर जिले में अब तक 498.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 498.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 497.3 मि.मी., बिल्हा में 495.8 मि.मी., मस्तूरी में 487.2 मि.मी., तखतपुर में 506.8 मि.मी., कोटा तहसील में 503.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

हायर सेकण्डरी पूरक/अवसर परीक्षा हेतु आवेदन 20 अगस्त तक : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकण्डरी पूरक/अवसर परीक्षा 2021 के लिए आज 2 अगस्त से आवेदन पत्र भरे जा रहें है। सामान्य शुल्क के साथ 20 अगस्त तक एवं विलम्ब शुल्क के साथ 21 अगस्त से 28 अगस्त तक आवेदन पत्र भरे जा सकते है। हायर सेकण्डरी पूरक/अवसर परीक्षा सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी। जो छात्र हायर सेकण्डरी पूरक/अवसर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना चाहते है वे अपनी शाला के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कक्षाएं प्रारंभ हुई, स्कूलों में उत्साह से पहुंचे विद्यार्थी
Next post बिलासपुर स्टेशन में नो मास्क चेकिंग अभियान, 76 मामले से 38,000 रूपये बतौर जुर्माना वसूले
error: Content is protected !!