May 11, 2024

बिलासपुर स्टेशन में नो मास्क चेकिंग अभियान, 76 मामले से 38,000 रूपये बतौर जुर्माना वसूले

File Photo

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु रेलगाड़ी तथा स्टेशन परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही मास्क नहीं पहने जाने पर जुर्माना का प्रावधान भी किया गया है। इसी संदर्भ में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक  पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा नो मास्क जाँच अभियान चलाया जा रहा है।   इसी कड़ी में सहायक वाणिज्य प्रबंधक  एस. भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में दो दिवसीय नो मास्क जाँच अभियान दिनांक 31 जुलाई व 01 अगस्त 2021 को अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ़ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान बिना बिना मास्क पहने 76 यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 38,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए।  रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है, खुद की व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान मास्क अवश्य पहनें । साथ ही जुर्माने व इससे होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचें तथा कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
Next post महापौर ने तिलक लगाकर बच्चों का स्कूल में किया स्वागत
error: Content is protected !!