सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं सपना चौधरी, कार का हुआ बुरा हाल


नई दिल्ली. हरियाणवी से लेकर पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी का परचम लहरा रहीं डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) हरियाणा के गुरुग्राम में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. गुरुवार देर रात गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर सपना की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्‍हें मामूली खरोंच आई हैं. दरअसल, सपना की कार को पीछे से दूसरे कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें सपना तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनकी कार का बूरा हाल हो गया.

इस डांस VIDEO ने सपना चौधरी को बना दिया है स्टार, आप भी जरूर देखिए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस दौरान सपना चौधरी अपने ड्राइवर के साथ जा रही थीं. तभी यह हादसा हुआ. इसके बाद दूसरी कार सवार चालक फरार हो गया. इसके बाद सपना भी अपने ड्राइवर के साथ चली गईं. बता दें, सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में डांस को अपना करियर बना लिया था. उनको बचपन के समय से ही डांस करना बेहद पसंद था.

हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना को आए दिन अलग-अलग शहरों में लाइव शो करती हैं. सपना का ‘सॉलिड बॉडी’ और ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाना लोगों के बीच काफी काफी पसंद किया जाता है. ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में आने के बाद सपना सफलता के शिखर पर पहुंच चुकी हैं. इन दिनों सपना कई वीडियो एल्बम में भी नजर आ रही हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!