May 18, 2024

Neha Kakkar फिर हुईं दरियादिल, मशहूर गीतकार Santosh Anand को कर्ज से निकालने के लिए दिए पांच लाख रुपये


नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अच्छी गायिका तो हैं ही साथ ही वो एक अच्छी इंसान भी हैं. नेहा (Neha Kakkar) कितनी इमोशनल और दरियादिल हैं इसकी झलक इंडियन आइडल (Indion Idol) के मंच पर दिखती ही रहती है. हाल ही में नेहा (Neha Kakkar) ने अपनी दरियादिली का उदाहरण एक बार फिर पेश करते हुए मशहूर गीतकार संतोष आनंद (Santosh Anand) की मदद की. जिसके बाद उनकी सब जगह वाहवाही हो रही है.

नेहा की दरियादिली
हाल ही में इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पर म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल संग गीतकार संतोष आनंद (Santosh Anand) आए थे. संतोष आनंद (Santosh Anand) ने बताया था कि वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. उन पर काफी कर्ज है और लगातार मुश्किल में फंसते जा रहे हैं. उनकी ये स्थिति जान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) काफी भावुक नजर आईं और उन्होंने तुरंत अपनी तरफ से उन्हें पांच लाख रुपये दान देने का ऐलान किया.

विशाल ददलानी ने भी की अपील
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने संतोष आनंद (Santosh Anand) की आर्थिक मदद करने के साथ-साथ भारतीय मनोरंजन उद्योग से भी अनुरोध किया कि वे संतोष जी को कुछ काम दें. इतना ही नहीं विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने भी संतोष जी से अपने कुछ गाने साझा करने के लिए कहा और कहा कि वे उन्हें रिलीज करेंगे. नेहा (Neha Kakkar) ने संतोष (Santosh Anand) के लिए ‘एक प्यार का नगमा’ गीत भी गाया.

वॉरियर आजी की मदद की
यह पहला मौका नहीं है जब नेहा (Neha Kakkar) सेट पर मेहरबान हुई हों. पिछले साल दिसंबर में नेहा (Neha Kakkar) ने शांताबाई पवार उर्फ वॉरियर आजी (Warrior Aaji) को एक लाख रुपये दिए थे. वॉरियर आजी का वीडियो सड़कों पर लाठी काठी परफॉर्म करते हुए वायरल हुआ था. उन्होंने बताया था कि ‘मैं 10 अनाथ लड़कियों को पाल रही हूं, उनकी देखभाल कर रही हूं. कई बार लॉकडाउन में ऐसा हुआ है कि लड़कियों का पेट भरने के लिए मैं खुद भूखी रही हूं.’

दमकल कर्मी बिपिन गनात्रा की भी मदद की
इससे पहले पिछले ही साल जनवरी में ही नेहा (Neha Kakkar) ने दमकल कर्मी बिपिन गनात्रा (Bipin Ganatra) को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया था. बिपिन गनात्रा (Bipin Ganatra) पिछले चालीस सालों से आग बुझाने का काम करते आ रहे हैं. हजारों लोगों की जान बचा बिपिन गनात्रा (Bipin Ganatra) को पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीलंका ने संसद में Imran Khan के प्रस्तावित संबोधन को रद्द कियाः मीडिया रिपोर्ट
Next post Rakhi Sawant बोलीं, Bigg Boss 1 में धोए सभी कंटेस्टेंट्स के अंडरवियर; राहुल महाजन को बताया तोंदू
error: Content is protected !!