शिक्षकों का रास्ता रोककर मारपीट व लूटपाट करने वाले दो युवक पकड़ाये

बिलासपुर . ग्राम ढनढन शासकीय मिडिल स्कूल छुट्टी पश्चात बंद करने दौरान व घर जाते समय शिक्षक राम कुमार दुबे को रास्ता रोककर, नए स्कूल भवन बनवाने की बात को लेकर आरोपीगण द्वारा गाली गलौज कर मारपीट किए हैं तथा शिक्षक के मोबाइल व हेलमेट को पटककर तोड़फोड़ किए थे। प्रार्थी शिक्षक की रिपोर्ट पर अपराध धारा – 294, 506, 323, 506, 353, 341, 427, 34 ipc अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपीगण घटना के फरार थे जिसे सूचना पर अशोक अनंत पिता दयाराम अनंत उम्र 30 साल निवासी ग्राम ढनढन तखतपुर, शिवचरण डाहिरे पिता रामनारायण डाहिरे उम्र 24 निवासी ग्राम ढनढन तखतपुर।पकड़ा गया है, जिन्हें दिनांक 21.8.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में – निरीक्षक थाना प्रभारी श्री एस. आर . साहू, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक राजेश डाहिरे, मनमोहन कोशले, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!