September 19, 2023
महिला आरक्षण बिल लागू करने के लिए राहुल गांधी और अन्य राजनीतिक पार्टियों को ज्ञापन दिया
अखिल भारतीय ओबीसी ज्योतिभा फुले एसोसिएशन अध्यक्ष पोथला प्रसाद नायडू ने की राहुल से चर्चा
नयी दिल्ली/अतुल सचदेवा. ज्योतिभा फुले अखिल भारतीय OBC एसोसिएशन के अध्यक्ष- पोथला प्रसाद नायडू,ने मीडिया से बात करते हुए कहा
हमने राहुल गांधी संसद सदस्य लोकसभा से मुलाकात की है हमने संसद में ओबीसी OBC आरक्षण के बारे में एक ज्ञापन दिया है, और आगामी 18 सितंबर को संसद सत्र में ओबीसी कानून को लागू करने के लिए राहुल गांधी मदद करनी चाहिए है। हम देख सकते हैं कि तेलंगाना में 65 प्रतिशत से अधिक “बीसी”OBC आबादी है, इसलिए हमने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनावों में आने वाले चुनावों में बीसी उम्मीदवार को सीएम उम्मीदवार के होने चाहिए। सांसद अधिवेशन में महिला आरक्षण बिल भी आना चाहिए, हम सभी राजनीतिक लोगों से अनुरोध कर रहे हैं जो सभी पार्टियों को ज्ञापन दिया है। हमारी तरफ से भी इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी मिल रहे हैं इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं मीडिया से बातचीत कर रहे हैं इस विषय पर। महिला आरक्षण विधेयक आना चाहिए। संसद में पेश होने चाहिए।