January 5, 2025

विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान युवक की हत्या, 6 आरोपी पकड़ाये

बिलासपुर. प्रार्थी रामबगस नेताम पिता सुमेरी नेताम उम्र 65 साल साकिन पेण्डरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18-09-2023 के मै अपने घर में था, व मेरे पुत्र तुकेश नेताम अपने साथियो के साथ विश्वकर्मा विसर्जन के लिए बसंती नाला गया था, रात्रि 09.00 बजे के आसपास मेरी पत्नि मुझे बताई कि मिडिल स्कूल के पास कौन कौन लडाई झगडा हो रहे है तब मै मिडिल स्कूल के पास जाकर देखा तो मेरे पुत्र तुकेश मिडिल स्कूल के सामने रोड में पडा था, लहूलूहान था उसके छाती एवं सिर में चोंट था बेहोश पडा था, तथा राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव इनको भी मारे थे तो चोंट लगा था और घायल होकर खून निकल रहा था। मुझे पता चला कि शाम 06.30 बजे स्कूल के पास अमन ध्रुव गाली दे रहा था तो उसे आकाश, रवि, राजा नेताम, मेरे लडके तुकेश नेताम मना किये कि गाली क्यो दे रहा है इसी बात को लेकर झगडा हुये फिर वहां से चले गये करीब 09.00 बजे रात्रि में तुकेश नेताम व उसके साथी आकाश यादव, रवि यादव ,राजा नेताम और गांव के अन्य लोग विश्वकर्मा विसर्जन कर वापस आ रहे थे कि मिडिल स्कूल के पास पहुचे थे कि गांव का अमन ध्रुव, नारायण यादव, नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम तथा राजा नेताम ग्राम झल्फा एवं अन्य अपने साथी के साथ आकर मुझे गाली देने से मना कर मारे हो कहकर रंजिश रखते हुये एक राय होकर चाकू, डण्डा से मेरे लडके के छाती, सिर, शरीर में मारकर हमला कर दिया तथा उसके साथी राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव के उपर चाकू, डण्डा से हमला कर घायल कर दिये, जिसे अस्पताल बिल्हा ले गया तो मेरे लडके तुकेश नेताम को डाक्टर मृत घोषित कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देेश थाना प्रभारी बिल्हा सईद अख्तर के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई जो आरोपी विवेचना के दौरान आरोपी गण का पता तलाश कर आरोपी गण का मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें बताये कि दिनांक 18.09.2023 के शाम करीब 6.00 बजे गांव में विश्वकर्मा विर्सजन के दौरान डीजे में नाचने के दौरान रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश से आरोपी अमन ध्रुव को धक्का लगने से गाली गलौच किया जिससे मना किये जिस पर झगडा हो गया कुछ देर बाद शांत हो गये कि अमन ध्रुव वहा से चला गया तथा विश्वकर्मा विर्सजन कर वापस पंडाल में आकर रवि यादव, आकश, राजा नेताम, मृतक तुकेश वापस जा रहे थे कि मिडील स्कूल के पास करीब रात्रि 9.00 बजे पहूंचे थे कि अमन ध्रुव अपने साथी नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, नारायण राजपुत, विधि से संघर्षरत बालक चाकू डंडा लेकर एक राय होकर आये और अमन ध्रुव और नारायण राजपुत चाकू से तथा नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, विधि से संघर्षरत बालक डंडा से प्राणघातक हमलाकर तुकेश का हत्या कर दिये तथा रवि यादव, आकश यादव, राजा नेताम को गंभीर चोंट पहूंचाये तथा वहां से भाग गये मामले में आरोपी अमन ध्रुव से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा नारायण उर्फ लालू यादव, नकूल उर्फ बडू मरकाम, सहदेव उर्फ छोटू मरकाम, राजा उर्फ अरविंद नेताम पिता, विधि से संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा डंडा, मोटर सायकल आरोपियों से जप्त किया गया है आरोपी गण को दिनांक 20.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सईद अख्तर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, प्र आर अनिल साहू, बलराम विश्वकर्मा, खेम सिंह श्याम, रूपेश तिग्गा , आरक्षक – गोवर्धन शर्मा, रंजीत खलखो, सुमंत चंद्रवंशी, सचिन नामदेव, दिनेश
कुमार पटेल, ज्वाला सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500/-रूपये अर्थदण्ड
Next post अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!