सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक 12 जनवरी को को रायपुरा में


रायपुर. सतनामी समाज छ.ग. प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 12/01/2020 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से सतनाम धाम (महादेव घाट रोड) रायपुरा में आहूत की गई है| जिसमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा कर, आगामी रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जाना है. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भूमिपूजित गिरौदपुरी धाम के 2.25 करोड़ के सामुदायिक भवन (धर्मशाला) के निर्माण कार्य का प्रारंभ गिरौदपुरी धाम मेला के पहले कराने के संबंध में| गुरुधाम गिरोधपुरी (केंद्र बिंदु) से 10 किलोमीटर क्षेत्र तक मांस मदिरा एवं नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करने पर सहमति, चर्चा एवं आगे की रणनीति तैयार करना| गिरौदपुरी धाम में व्याप्त समस्या एवं आगामी गिरौदपुरी संत समागम मेला 2020 की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा| सतनामी समाज का अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट एवं वैवाहिक वेब पोर्टल निर्माण के संबंध में ( जिसमें भारत के समस्त राज्य एवं विदेश निवासरत सतनामियों को जोड़ना प्रस्तावित है). सतनामी एकीकरण मुहिम, सतनामी समाज के विभिन्न समिति एवं संगठनों से चर्चा, सहमति एवं कार्य योजना तैयार किए जाने संबंध में| सतनामी समाज पंथ का सर्वमान्य सतनाम संहिता नियम सतनाम पथ(धर्मशास्त्र) निर्माण आवश्यक है जिसपर सहमति एवं चर्चा हेतु राष्ट्रीय महाभियान पर कार्ययोजना तैयार करना|

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!