बांग्लादेश भी झेल रहा प्याज की मार, कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए क्या है वजह
ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) में प्याज का दाम फिर बढ़ गया है. प्याज के आयात में कमी आने और नई फसल की आवक घटने से कीमतों में इजाफा हुआ है. बीडीन्यूज24 की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फुटकर विक्रेता एक किलो प्याज (Onion) के लिए 180 टाका (बांग्लादेश की मुद्रा) मांग रहे थे जबकि बीते सप्ताह प्याज का दाम 100-110 टाका प्रति किलो के बीच था.
कारोबारियों ने बताया कि गुरुवार की रात से अचानक हुई बारिश के कारण प्याज के दाम में बढ़ोतरी हो गई. मीरपुर के पिरेरबाग के सब्जी विक्रेता अल्मस हुसैन ने बताया कि घरेलू प्याज का भाव दो दिन पहले 120 टाका प्रति किलो था.
उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे थोक विक्रेता से 160 टाका प्रति किलो प्याज मिला तो फिर मैं 180 टाका प्रति किलो से कम दाम पर नहीं बेच सकता.” चीन (China) और मिस्र से आयातित प्याज का भाव पिछले सप्ताह 45-55 टाका प्रति किलो था, लेकिन शुक्रवार को वह भी बढ़कर 70 टाका प्रति किलो हो गया.
प्याज के दाम में बढ़ोतरी के एक दिन बाद वाणिज्य मंत्री टिपू मुंशी ने कारोबारियों से इसके लिए जवाब मांगा. अप्रैल में रमजान शुरू होने से पहले प्याज के दाम में वृद्धि को लेकर उन्हें चेतावनी दी गई. बांग्लादेश में रमजान के दौरान प्याज की खपत बढ़ जाती है. मुंशी के अनुसार, इस महीने में देश में आमतौर पर 2,00,000 टन अतिरिक्त प्याज की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की खपत को पूरा करने के लिए आयात बढ़ाने की तैयारी कर रही है.