January 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट का आदेश-एसबीआई कल तक दे इलेक्टोरल बॉन्ड का विवरण

नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने चुनावी बॉन्ड मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को राहत देने से मना कर दिया है। एससी ने ने कहा है कि एसबीआई कल तक ही जानकारी दे और 15 मार्च तक चुनाव आयोग उस जानकारी को सार्वजनिक करे। एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी। एसबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश हुए। साल्वे ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई ने नए इलेक्टोरल बॉन्ड्स जारी करने पर रोक लगा दी है, लेकिन समस्या ये है कि जो इलेक्टोरल बॉन्ड जारी हुए हैं उस पूरी प्रक्रिया को पलटना होगा और इसमें समय लगेगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई की दलील मानने से इनकार कर दिया और कल तक ही जानकारी देने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने चुनावी बॉण्ड संबंधी जानकारी का खुलासा करने के लिए समयसीमा बढ़ाए जाने का अनुरोध करने वाली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका सोमवार को खारिज कर दी और उसे 12 मार्च को कामकाजी घंटे समाप्त होने तक निर्वाचन आयोग को चुनावी बॉण्ड संबंधी विवरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनुपम खेर ने लॉन्च किया सिनेमैटिक मास्टरपीस ‘द यूपी फाइल्स’ का पहला लुक 
Next post चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 15 तक होने की संभावना
error: Content is protected !!