October 18, 2024

राहुल गांधी का दावा … ‘अग्निवीर’ योजना के विरोध में है सेना

भोपाल.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि सेना और सैनिक दोनों ही ‘अग्निवीर’  योजना नहीं चाहते, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर ये पैâसला जबरन थोप दिया। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने दो तरीके के जवान बना दिए हैं, एक पेंशन, वैंâटीन और अच्छे प्रशिक्षण वाला। दूसरा वो, जिसे ये कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार दो लोगों को युद्ध में भेज रही है और एक से कह रही है कि आपको कुछ हुआ, तो आपके परिवार की रक्षा होगी। वहीं दूसरे से कह रही है कि उसे कुछ हुआ तो उसे कुछ नहीं मिलेगा, यहां तक कि शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेना और सैनिक, दोनों ही अग्निवीर योजना नहीं चाहते। सिर्फ नरेंद्र मोदी इसे चाहते हैं और उन्होंने अपना ये निर्णय सेना पर थोप दिया है। भिंड और मुरैना (चंबल अंचल) के बहुत से युवा सेना में हैं। बीहड़ों के लिए मशहूर इस क्षेत्र से हर साल बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस सभा में कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए की गई अपनी घोषणाओं का भी जिक्र किया। भिंड में आगामी ७ मई को मतदान होना है। यहां कांग्रेस के फूल सिंह बरैया का सामना भाजपा की मौजूदा सांसद संध्या राय से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नारी न्याय के महालक्ष्मी योजना भाजपा की विदाई का कारण बनेगी
Next post शहर में स्वीप वॉक : कलेक्टर-एसपी समेत सैकड़ों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
error: Content is protected !!