April 26, 2024

नवंबर में होंगे मध्‍यावधि चुनाव, President ने भंग की प्रतिनिधि सभा


काठमांडू. नेपाल (Nepal) में कई दिनों से गहराया राजनीतिक संकट सुलझता नजर नहीं आ रहा था. शुक्रवार को प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. लेकिन अब राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी  (President Bidya Devi Bhandari) ने प्रतिनिधि सभा भंग कर दी है. साथ ही देश में मध्‍यावधि चुनावों (Mid-Term Elections) की तारीख भी घोषित कर दी है.

नवंबर में होंगे चुनाव 

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मध्यावधि चुनाव के लिए नवंबर महीने की तारीखें दी हैं. राष्‍ट्रपति कार्यालय के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रतिनिधि सभा भंग कर दी है. उन्‍होंने देश में मध्‍यावधि चुनाव कराने के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है. ये चुनाव 12 और 19 नवंबर होंगे. साथ ही राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) और के.पी.शर्मा ओली (K.P.Sharma Oli) दोनों के दावों का खंडन किया है.’

विश्‍वास मत हार गए थे ओली 

ओली सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष हैं. उन्हें 14 मई को संविधान के अनुच्छेद 76 (3) के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी थी. इससे चार दिन पहले ही वह संसद में विश्वास मत पाने में विफल गये थे. बता दें कि नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 121 सीटों के साथ सीपीएन-यूएमएल सबसे बड़ा दल था लेकिन बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए 136 सीटों की जरूरत थी. वहीं देउबा  149 सांसदों के हस्‍ताक्षर वाला पत्र लेकर राष्‍ट्रपति कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उनसे पहले ही ओली ने पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Corona से जंग में 90% सुरक्षा प्रदान करती है Astrazeneca की Vaccine, 9 मई तक 13,000 लोगों की बचाई जान
Next post आज का इतिहास : 37 साल पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचीं बछेंद्री पाल
error: Content is protected !!