June 9, 2024
वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, हार की ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली. नवीन पटनायक के शीर्ष सहयोगी वीके पांडियन ने माफी मांगते हुए कहा कि ओडिशा में बीजेडी की बड़ी हार के बाद वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं। हालांकि बीते दिनों ही चुनावों में करारी हार के बाद अपने सहयोगी वीके पांडियन पर अपनी पहली टिप्पणी में बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी की हार के लिए उनकी आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंनेशानदार काम किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में व्यापक नाराजगी के बीच पटनायक ने कहा कि वह (पांडियन) एक निष्ठावान और ईमानदार व्यक्ति हैं तथा उन्हें इसके लिए याद किया जाना चाहिए। बीजद कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु के नौकरशाह से राजनीतिक नेता बने पांडियन को जिम्मेदार ठहराया है।