May 3, 2024

China को लेकर विदेश मंत्री S Jaishankar का बड़ा बयान, कहा- चौराहे पर खड़े हैं भारत और चीन संबंध


नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और चीन के संबंध (India-China Relation) चौराहे पर हैं और इसकी दिशा इस बात पर निर्भर करती है कि क्या पड़ोसी देश सीमा पर शांति बनाये रखने के लिये विभिन्न समझौतों को पालन करता है.

‘पूर्वी लद्दाख की घटना ने भारत-चीन रिश्ते पर डाला असर’

एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि 1962 के संघर्ष के 26 वर्ष बाद 1988 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीन गए थे ताकि सीमा पर स्थिरता को लेकर सहमति बन सके. इसके बाद 1993 और 1996 में सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौते हुए. फाइनेंशियल एक्सप्रेस और इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि सीमा पर स्थिरता के मद्देनजर कई क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार हुआ, लेकिन पूर्वी लद्दाख की घटना ने इस पर प्रतिकूल प्रभाव डाला.

‘सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जल्द पूरी होनी चाहिए’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र (Ladakh Area) में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जल्द पूरी होनी चाहिए और सीमावर्ती इलाकों में पूर्ण रूप से शांति बहाली से ही द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है.

पिछले साल हिंसक झड़प के बाद शुरू हुआ था गतिरोध

बता दें कि कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच पैंगोंग सो इलाके में पिछले साल हिंसक संघर्ष के बाद सीमा गतिरोध उत्पन्न हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों ने हजारों सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती की थी. सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने इस साल फरवरी में पैंगोंग सो के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सैनिकों एवं हथियारों को पीछे हटा लिया था.

भारत-चीन संबंध चौराहे पर खड़े हैं: एस जयशंकर

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि संबंध चौराहे पर हैं और इसकी दिशा इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या चीनी पक्ष सहमति का पालन करता है, क्या वह हमारे बीच हुए समझौतों का पालन करता है. पिछले साल यह स्पष्ट हो गया कि अन्य क्षेत्रों में सहयोग, सीमा पर तनाव के साथ जारी नहीं रह सकता है.’

चीन द्वारा क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने और दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘भारत प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है और हमारी अंतर्निहित ताकत और प्रभाव है जो हिन्द प्रशांत से लेकर अफ्रीका और यूरोप तक है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रतिस्पर्धा करना एक बात है, लेकिन सीमा पर हिंसा करना दूसरी बात है.’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैं प्रतिस्पर्धा करने को तैयार हूं. यह मेरे लिए मुद्दा नहीं है. मेरे लिए मुद्दा यह है कि मैं संबंधों को किस आधार पर व्यवस्थित रखूं जब एक पक्ष इसका उल्लंघन कर रहा है.’

चीन पिछले साल 1988 की सहमति से पीछे हट गया: विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध 1980 और 1990 के दौरान सीमा पर स्थिरता के आधार पर संचालित रहे. जयशंकर ने कहा, ‘मेरे पास इस समय कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, लेकिन 1962 के संघर्ष के 26 वर्ष बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीन गए थे. 1988 में एक तरह की सहमति बनी, जिससे सीमा पर स्थिरता कायम हुई.’ उन्होंने कहा कि इसके बाद 1993 और 1996 में सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौते हुए.

विदेश मंत्री ने कहा कि इस समझौतों में यह कहा गया था कि आप सीमा पर बड़ी सेना नहीं लाएंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान किया जाएगा और इसे बदलने का प्रयास नहीं होगा, लेकिन पिछले साल चीन वास्तव में 1988 की सहमति से पीछे हट गया. उन्होंने कहा कि अगर सीमा पर शांति और स्थिरता नहीं होगी तब निश्चित तौर पर इसका संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा.

‘सीमा पर शांति से द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होगा’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस साल शुरू की गई सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया के बारे में 30 अप्रैल को अपने चीनी समकक्ष के साथ चर्चा की थी और यह बताया था कि यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और यह जरूरी है कि इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए. बागची ने कहा, ‘इस संदर्भ में यह सहमति बनी कि वे जमीन पर स्थिरता बनाए रखेंगे और किसी नई घटना से बचेंगे.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि कोई भी पक्ष ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा, जो इस समझ के अनुरूप नहीं हो.’ उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पूर्ण रूप से शांति बहाली से ही द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Cyclone Yaas बढ़ रहा भारत की तरफ, मौसम विभाग ने दी West Bengal के तट से टकराने की चेतावनी
Next post Jio लाया Rs. 100 से भी सस्ते Recharge Plans, ग्राहकों को मिलेंगे ये Benefits
error: Content is protected !!