December 3, 2024

80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति घर का रास्ता भटक कर पहुंचा कुटिपारा मोपका, डायल 112 टीम ने सुरक्षित पहुँचाया घर

 बिलासपुर. घटना का संक्षिप्त विवरण – एक बुजुर्ग व्यक्ति घर रास्ता भटक कर कुटिपारा मोपका क्षेत्र में इधर उधर घूमने की सूचना सरकंडा इगल 2- 112 टीम को प्राप्त हुई, स्थिति को गंभीरता से लेते हुए टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच कर अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जो दोपहर 3 बजे से घर का रास्ता भटक जाने से काफी परेशान था जिसे 112 वाहन में बैठाया एवं पूछताछ किये जाने पर अपना पता बताने में असमर्थ था जिसे आसपास लोगों से पता तलाश किया गया बड़ी मशक्कत बाद बुजुर्ग के घर का पता मिला। जिसे उनके घर देवरी खुर्द बिलासपुर में उसके नाती एवं बहू को सकुशल सुपुर्द किया गया।

ज़िले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक 06 वर्षीय बालक घर का रास्ता भटक कर रोते हुए इधर उधर भटक रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 सिविल लाइन इगल 2 की टीम 12 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची जहां मासूम छः साल का बच्चा बहुत परेशान, डरा सहमा सा था और लगातार रो रहा था जिसे नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रहा था टीम द्वारा बच्चा को शांत कराकर पानी पिलाया गया बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चा को 112 वाहन में बैठा कर बारीकी से तश्दिक किया गया बच्चे से प्यार से पूछताछ की करने पर अपना नाम गोपू रजक पिता निमेष रजक व माता चंदा रजक निवासी मंगला का होना होना बताया। 112 की टीम बिना देर किए बच्चे को उनके माँ ढूँढा और बच्चे को उनकी माता के सुपुर्द कर अच्छे से रखने की सख्त हिदायत दी गई ।अपनी बेटा को सकुशल पा कर माँ के चेहरे पर मुस्कान वापस आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर पुलिस की मुहिम चेतना; आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास
Next post चारों ओर पसरी गंदगी के बीच लगता है बिलासपुर का बकरा बाजार
error: Content is protected !!