मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा भाटापारा में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में की गई घोषणा
रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा भाटापारा में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में आदिवासी समाज के सामाजिक भवन आहता निर्माण हेतु 22 लाख रूपये, सीसी रोड के लिए 25 लाख रूपये की घोषणा
गुर्रा से जोगीद्वीप मेला स्थल तक सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 30 लाख रूपये की घोषणा साथ ही तरेंगा से दौरेंगा तक सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश
भाटापारा नगर में आदिवासी गोंड़ समाज मावली महासभा द्वारा सांस्कृतिक भवन लोकार्पण एवं रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का स्थानीय हैलीपैड पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। हैलीपेड में भाटापारा विधायक श्री इंद्र साव, भाटापारा पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा, बिलाईगढ़ श्री सनम जांगड़े स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाज प्रमुखों, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।