किसान से लूट के आरोपी गिरफ्तार, नगदी समेत मोबाइल बरामद

बिलासपुर. किसान से एक लाख रु की लूट करने वाले दोनों आरोपियों को 12 घण्टो के अंदर गिरफ्तार करने में बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 62 हजार रु और एक मोबाइल बरामद किया है । गौरतलब है कि सीपत निवासी किसान गुलाब अपने ट्रैक्टर की क़िस्त 1लाख रु जमा करने HdFC बैंक बिलासपुर आया हुआ था । लेकिन किसी कारणवश क़िस्त जमा नही होने पर वह अपने दोस्त के साथ अपने घर जा रहा था ।बीच रास्ते मे बारिश होने की वजह से रात में किसान अपने परिचित के घर रुक गया । लेकिन एक लाख रु देख आरोपी सरवन और रवि साहू ने गुलाब और उसके दोस्त की लाठी डंडों से पिटाई कर जेब मे रखे 1 लाख रु छिन लिए। किसी तरह जान बचाकर भागे किसान गुलाब ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत की जिसके बाद पूरे मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।मंगलवार को सरकंडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को इसकी जानकारी दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!