May 1, 2024

राजीव भवन निर्माण एवं जमीन आवंटन के लिए मुख्यमंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस नेताओं ने जताया आभार

बिलासपुर. आज राजीव भवन रायपुर में कांग्रेस की बैठक के पश्चात राष्ट्रीय प्रभारी पी.एल.पुनिया के समक्ष बिलासपुर में राजीव भवन के निर्माण हेतु जमीन आवंटन का कार्य पूर्ण होने एवं निर्माण का मार्ग परस्त  होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन निर्माण समिति के संयोजक रामगोपाल अग्रवाल और गिरीश देवांगन का बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं ने आभार व्यक्त किया। पुनिया ने जल्द काम प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि आज राजीव भवन में जमीन आवंटन हेतु पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महामंत्री अर्जुन तिवारी ने सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित महापौर रामशरण यादव की प्रमुख भूमिका इस कार्य में रही है। महापौर रामशरण यादव ने एमआईसी और सामान्य सभा में प्रस्ताव पास करा कर नगर निगम बिलासपुर की ओर से छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे अब जाकर मंजूरी मिली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंजीनियरों की संख्या बढ़ाई जाएं, कार्य को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर जल्द पूरा करें : कलेक्टर
Next post कार्रवाई के नाम पर निगम अमले ने मचाई लूट, बिना रसीद पैसा लेकर छोड़े जा रहे सामान, स्टाफ बेच रहा जब्त तराजू बाँट
error: Content is protected !!