November 25, 2024

सपना एनजीओ महिला समिति व पर्यावरण प्रेमी प्रकाश केडिया ने संयुक्त रूप से 101 फलदार पौध रोपण किया

बिलासपुर. एन जी ओ सपना महिला समिति ने पर्यावरण प्रेमी प्रकाश केडिया के साथ मिलकर ने ग्राम चारपारा गौठान में जाकर 101 पेड़ लगाया गौठान के चारों ओर नीम ,आम, अमरुद, कटहल,जामुन के पेड़ लगाया गया इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने में एन जी ओ के ए के कंठ, कुनाल केडिया,चंद्र किशोर प्रसाद, सतीश केडिया, उपमा अग्रवाल, जिग्यासा सराफ, गीता दुबे, अंजली केवट,सुधा कंठ, संतोषी विश्वकर्मा,तापस अधिकारी,सुदिप दुबे, सात्विक सराफ,महेश राठी, संजय केडिया के साथ जनपद सदस्य गंगोत्री कंवर, सरपंच रामनिवास कश्यप, पंचायत सचिव शंकर लाल स्वर्णकार,पंच पवन कश्यप सहित ग्राम वासी उपस्थित थे सभी ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल करने की शपथ लिया पर्यावरण प्रेमी श्री प्रकाश केडिया ने कहा कि इस साल अत्यधिक गर्मी को देखते हम सबको मिलकर पेड़ लगाना चाहिए पहले हर घर के सामने नीम या फलदार पेड़ लगाया जाता था जिससे वातावरण सुरक्षित होता था अब हमें सड़क के किनारे पर जहां भी सुरक्षित स्थान दिखाई दे पेड़ अवश्य लगाना चाहिए यही आने वाले समय के लिए सच्ची मानव सेवा है इस पुनीत कार्य कि जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीवीएफ के शो “अरेंज्ड कपल्स” का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 
Next post दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मिल रहा हेलमेट
error: Content is protected !!