विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रैली का नेहरू चौक पर ब्लॉक कांग्रस कमेंटी किया ने स्वागत
बिलासपुर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहर में निकली रैली प्रातः 11 बजे गोड़वाना भवन सरकण्डा जाते समय स्थानीय नेहरू चौक पर बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी 01 के द्वारा रैली में शामिल साथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। फूल बरसाये गये एवं पेय पदार्थ वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय प्रदेश सयुक्त महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, प्रदेश सचिव महेश दुबे, शहर कांग्रेस के महामंत्री ब्लॉक प्रभारी समीर अहमद वरिष्ठ पार्षद रामा बघेल, अल्पसंख्यक के अध्यक्ष आसिफ खान, युवा कांगेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम, युवा कांग्रेस ग्रामीण कके अध्यक्ष, राजू यादव, रमजान गौरी, रिजवान खान, अयाज खान वकार खान, मनीष ठाकुर, ज्योति राव, अनिल गुलहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा तत्कालीन भूपेश सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी की सवगात दी। पांच साल के कार्यकाल में आदिवासी समाज एवं आदिवासी भाईयों के लिए अनेको सवगात दी।