23 तारीख से जो हमारे कैंपेन की शुरुआत हो रही है, इसमें डोर टू डोर एवं टाउन हॉल मीटिंग के साथ-साथ हमारे जितने भी उम्मीदवार हैं उन सभी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में इंडोर मीटिंग और जनसभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विधानसभाओं में जो भी कार्यक्रम होंगे, उसकी जानकारी भी जल्द ही मीडिया के साथियों के साथ साझा की जाएगी.
विधानसभा चुनाव: आज जारी होगा ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’, जानिए क्या है इसमें खास
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आज दोपहर 12.30 बजे ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ जारी करेगी. इस गारंटी कार्ड में अगले 5 सालों में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किए जाने वाले मुख्य कामों की होगी जानकारी. आप सरकार के मंत्री गोपाल राय ने 17 जनवरी को बताया था कि 26 जनवरी के बाद पार्टी का घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखा जाएगा और 20 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे, रोड शो भी करेंगे.
21 तारीख को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात आम आदमी पार्टी चुनाव हेतु अपने अंतिम और निर्णायक कैंपेन की तरफ बढ़ेगी. 23 जनवरी से हम कैंपेन के आखिरी चरण की शुरुआत करेंगे. इस कैंपेन को शुरू करने से पहले अगले 5 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जो काम किए जाएंगे, उसका एक गारंटी कार्ड लांच किया जाएगा, जो ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’*नाम से जारी होगा. 26 जनवरी के बाद पार्टी का पूरा घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखा जाएगा.
गोपाल राय ने बताया था कि गारंटी कार्ड को लेकर हमने डोर टू डोर कैंपेन किया जिसके तहत हमने दिल्ली के 35 लाख घरों में दोबारा से दस्तक दी. अभी हमारा यह कैंपेन 2 फरवरी 2020 तक चलेगा. हमारा लक्ष्य है कि 23 जनवरी से लेकर 2 फरवरी के बीच हम पुनः 35 लाख घरों में दस्तक देंगे और केजरीवाल का गारंटी कार्ड घर-घर तक पहुंचाएंगे. इसके साथ साथ 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, गारंटी कार्ड को लेकर 8 टाउन हॉल मीटिंग भी करेंगे, जिसमें जनता के साथ सीधे संवाद का प्रावधान रहेगा.