अतिक्रमण के नाम पर वसूली का खेल….ठेले वालो ने लगाया आधा माल खाने का आरोप

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में लंबे समय से जमे नामी कर्मचारियों की अब पोल खुल रही है। सड़क घेरकर कारोबार करने वालों को खुली छूट देना और दिखावे की कार्रवाई के पूर्व ही सूचना देकर बचाने का जो काम किया जाता है उससे आम जनता अंजान नहीं है। निगम के एक नामी कर्मचारी वसूली के मामले में खासा चर्चा में है।

निगम के अतिक्रमण शाखा पर खुली लूट, जब्ती का माल खाने , 5-5 हजार लेकर ठेला छोड़ने और परेशान करने का फिर गम्भीर आरोप लगे है। वीडियो में पीड़ित जिस लाल बाल वाले पर आरोप लगा रहे वह निगम के राजस्व विभाग का सहायक राजस्व निरीक्षक है, जो सालों से अपने आकाओं के दम पर राजस्व विभाग के बजाय अतिक्रमण दस्ते में कार्यरत है।
नगर निगम का अतिक्रमण अमला लंबे समय से जब्ती के कबाड़, ठेले और जब्त माल को अनाप-शनाप पैसा लेकर बिना रसीद के छोड़ने, अवैध रूप से पुटपाथ कारोबारियों और फलवालो से उगाही करने व जब्ती के लाखो के कबाड़ को बेचने के लिए चर्चा में है।
पिछले दिनों भी सीजीडीएनए ने स्वीमिंग पुल से जब्ती के कबाड़ को इन लोगो के द्वारा 24 घण्टे के अंदर गाड़ी बुलवाकर कबाड़ दुकान में ले जा बेचने की खबर प्रसारित कर निगम प्रशासन को आगाह करने का प्रयास किया था। पर जिम्मेदार अफसरों ने ध्यान नही दिया जिसके कारण निगम प्रशासन की जमकर फजीहत हो रही है और गम्भीर आरोप लग रहे है।
इस पूरे गोलमाल का सरगना अतिक्रमण शाखा के लाल बाल वाले कर्मचारी को बताया जा रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!