December 18, 2024

नगरीय निकाय और पंचायत आरक्षण को लेकर भाजपा की बैठक

बिलासपुर.  हाल ही में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें शासन द्वारा 17 और 19 दिसंबर को
किए जा रहे आरक्षण प्रक्रिया में नज़र बनाए रखने पार्टी द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंपी गई छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पश्चात ही भाजपा ने अपनी चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी है प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को लेकर पार्टी के भीतर काफी उत्साह का माहौल है लिहाजा स्थानीय चुनाव में भी पार्टी का परचम बुलंद करने की रणनीति तैयार की जा रही है इस बाबत आज शाम जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक कर आरक्षण में अपनाए जाने वाली प्रक्रिया की समीक्षा कर निकाय और पंचायत के आरक्षण में भाग लेने पार्टी प्राधिकारियों की गई 17 दिसंबर को अलग अलग ब्लाक मुख्यालयों में जनपद पंचायत ग्राम पंचायत ओर पंचों के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी इसी तरह 19 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्यों के साथ नगरीय निकायों के आरक्षण तय होने हैंभाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि पार्टी द्वारा जिला पंचायत हेतु पदस्थ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और नगरीय निकाय आरक्षण के लिए पूर्व महापौर किशोर राय को प्रभारी बना कर अन्य जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही तय कर दी है जिले के विभिन्न विकासखंडों और नगर पंचायतों के लिए भी प्रभारियों की घोषणा की गई है जो आरक्षण प्रक्रिया की पारदर्शितापूर्ण संचालन में प्रशासन का सहयोग करेंगे इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, अशोक विधानी, घनश्याम रात्रे, राजेश्वर भार्गव, राहुल सोनवानी, कन्हैया यादव, दिलेन्द्र कौशिल, कृष्ण कुमार साहू, अनिल बलेचा, अजय अग्रवाल, विक्रम सिंह, संतोष कौशिक, उमेश गौरहा, रविन्द्र दुबे, ज्वाला कौशिक, नयनलाल साहू, वंदना बाला सिंह, कुशल पाण्डेय, वंदना जेण्ड्रे, अरविंद साहू, सोनू तिवारी, प्रदीप कौशिक, दिनेश साहू, सावित्री रामनारायण राठौर, संतोष मिश्रा, लखन साहू, दीपक वर्मा, संजय दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्रामीण जगह मे सेवा ग्राम जोंकी गांव में गरम कपड़े, कंबल, साड़ी, बच्चों के लोवर, स्वेटर, फल, बिस्किट, क्रिकेट का सेट आदि का वितरण
Next post कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ.शिल्पा कौशिक को मिला सम्मान
error: Content is protected !!