एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें


कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे का भ्रमण कार्यक्रम : कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चैबे 23 जनवरी को सुबह 10.30 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे एवं दोपहर 12 बजे तक कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे विकासखंड बिल्हा के ग्राम सेंदरी में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण तथा किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों से भेंट करेगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जांजगीर जिले के ताल देवरी विकासखंड बम्हनीडीह के लिये प्रस्थान करेंगे।

धान खरीदी से संबंधित मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक बिलासपुर में आज :  धान खरीदी से संबंधित मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक आज 23 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की जानकारी सहित उपस्थित होने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 03 फरवरी तक :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पदों पर नियुक्ति के लिये 3 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है। बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 25, 36 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पद एवं वार्ड क्रमांक 17, 31, 62, 18, 40, 69 एवं 55 में सहायिका के पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दिया गया है। इच्छुक आवेदनकर्ता 20 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

संविलियन हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन :  जिला पंचायत बिलासपुर के अंतर्गत शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पंचायत/नगर निगम) संवर्ग जिनकी सेवायें 1 जनवरी 2020 को 8 वर्ष या उससे अधिक पूर्ण हो चुकी है। उनकी सेवाओं को 1 जनवरी 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जायेगा। इस संबंध में जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं नगर पालिका, नगर पंचायतों से प्राप्त सूची अनुसार एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी किया गया है। जारी एकीकृत प्रावधिक वरिष्ठता सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो संबंधित शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग के कर्मचारी अपने समस्त दस्तावेज के साथ दावा-आपत्ति 23 जनवरी से 28 जनवरी 2020 तक जिला पंचायत बिलासपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के वाहन किराया भुगतान 30 जनवरी तक :  जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिग्रहित किये गये वाहनों के किराया का भुगतान किया जा रहा है। संबंधित वाहन मालिकों को सूचित किया गया है कि जिनका वाहन विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिग्रहित किया गया था तथा जिनके द्वारा वाहन किराया की राशि प्राप्त नहीं की गई है, वे संबंधित वाहन के आरसी बुक, बैंक पासबुक, पहचान पत्र की छायाप्रति तथा वाहन मुक्ति प्रमाण पत्र की मूलप्रति के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय लेखा शाखा बिलासपुर में 30 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर वाहन किराया की राशि प्राप्त कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि उक्त तिथि पश्चात संपर्क किये जाने की स्थिति में वाहन किराया की राशि का भुगतान संभव नहीं होगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित वाहन मालिक की होगी।

मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के सुचारू संचालन एवं गोपनीयता बनाये रखने के लिये मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन कार्य से संबद्ध ऐसे अधिकारी, जिन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश करने का अधिकार प्राप्त है, वे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाईल आदि अपने साथ रख सकेंगे, किंतु किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के भीतर उपयोग नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये मोबाईल फोन का उपयोग कर सकेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!