लायंस क्लब वसुंधरा ने किया गर्म कपड़ों एवं कंबल का वितरण
बिलासपुर. अपनी सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने जिला अस्पताल में 25 दिसंबर को जन्मी बच्चियों को गर्म कपड़े स्वेटर टोपा मोजा एवं उनकी मां को गर्म कंबल का वितरण किया जिसमें सचिवअर्चना तिवारी,मंजू मिश्रा,चांदनी सक्सेना ,संजना मिश्रा, अंबुज पांडे ,सलमा बेगम, विनीता (चंद्रप्रभा)मिश्रा, रश्मि लता मिश्रा, मंगला कदम ,गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल , हंसा सेलारका, साधना दुबे के सहयोग से 25 कंबल एवं 40 बेड के मैटरनिटी रूम में नवजात बच्चियों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी की उपस्थिति में लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत यह सेवा गतिविधि की
वसुंधरा के द्वारा यह सेवा गतिविधि हर वर्ष जिला अस्पताल में जाकर की जाती है कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, अणिमा मिश्रा, सुजाता मिश्रा, वायला सिंह, शारदा कश्यप, रत्ना खरे, प्रिया शर्मा, उषा मुदलियार, मंजू तिवारी आदि सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी