May 17, 2024

शहीद बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर श्रद्धांजली

मरवाही. 9 जून  को ग्राम डुमरिया , विधान सभा मरवाही , में आम आदमी पार्टी के बैनर तले आदिवासियों के भगवान् , शहीद बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करी गयी l  सरदार जसबीर सिंग ने आजादी के महत्त्व पर अपना उद्बोधन दिया और सभी में जोश भरा कि  हमारे स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर , हर जोर ज़ुल्म के टक्कर में संघर्ष के लिए तैयार रहना है l  भावेश सिंह वरकडे ने बताया , कैसे बिरसा जी , अंग्रेजों के घोड़ों से भी तेज भागते थे और उन्होंने आज से 122 वर्ष पूर्व अंग्रेजों से लोहा लिया और आदिवासियों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई l  खगेश चंद्राकर c ने इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी , मरवाही विधानसभा  जो कि आदिवासी बहुल क्षेत्र है , उसके बावजूद , वहां शहीद बिरसा मुंडा जी का एक भी स्मारक नहीं है l और न ही वहां के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान दिया l सभी अतिथियों ने बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए भ्रष्ट सरकारों को  उखाड़ फेंक कर , आगामी विधान सभा चुनाव 2023 में,   आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का प्रण लिया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए सरदार जसबीर सिंग , प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम मरवाही जिला प्रभारी ,  खगेश चंद्राकर – राज्य पर्यवेक्षक – विधान सभा मरवाही ,  भावेश वरकडे – विधान सभा अध्यक्ष – मरवाही ,घनश्याम सिंग पोत्ताम- युवा ब्लाक अध्यक्ष पेंड्रा
राजेश्वर सिंह साधना – मीडिया प्रभारी – वि.स. मरवाही , पंचराम वाकरे – सोशल मीडिया प्रभारी – मरवाही विधान सभा अनवर सिद्दीकी – संगठन मंत्री  – वि. स. मरवाही, वरिष्ठ साथी  खेलन सिंह कोरचे ,  और  ग्राम डुमरिया से –  नवरंग सिंग पेंद्रो ,  अजित सिंह धुर्वे , जय सिंह ध्रुव , घनश्याम सिंह ध्रुव , पीताम्बर सिंह , लल्लन सिंग ध्रुव , विकास सिंह , कौशलेन्द्र सिंह , जीवन सिंह , लाल  सिंह ध्रुव , लाल सिंह वाकरे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे अंडरब्रिज में नशे की हालत में हंगामा करने वाले आरोपी पकड़ाए
Next post IG रतनलाल डांगी ने ऑनलाइन संवाद में सुनी 100 पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं, जल्द निराकरण का दिया आश्वासन
error: Content is protected !!