January 11, 2025

कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा… राहत एवं बचाव कार्य में लगी प्रशासन की टीम

 मुंगेली . जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइलो (कंटेनर) हटाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी। सभी विकल्पों पर कार्य करते हुए समानांतर रूप से किया जा रहा . कंटेनर को कटर से काटकर डस्ट को हटाया जा रहा है, ताकि क्रेन के माध्यम से साइलो को उठाया जा सके।

 

जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइट क्लियरेंस का कार्य पूर्ण हो गया है। अब जल्द ही साइलो (कंटेनर) स्ट्रक्चर को खड़ा किया जाएगा। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशानिक अमला मौके पर मौजूद है।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हुआ. फैक्ट्री में बंकर के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने दो मजदूरों अवधेश कश्यप और जयंत साहू को लापता बताया है. वहीं एक घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं- पीएम मोदी
Next post क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने से हिंदी और मजबूत होगी-डॉ.पाठक
error: Content is protected !!